Spread the love

प्राउड मोमेंट: आदित्यपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए किया गया चयनित।

Advertisements

सरायकेला। सरकारी विद्यालयों के असफलता की कहानी कहने वाले इस विद्यालय की सफलता को देख कर सबक ले सकते हैं। कहा जाता है कि यदि आत्म शक्ति प्रबल हो तो किसी खंडहर या फिर असफल विद्यालय को सफलता की ऊंचाइयों पर लाया जा सकता है। राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका संध्या प्रधान ने एक बार फिर अपने विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पाने के स्तर तक पहुंचाया है। इस प्रकार संध्या प्रधान ने अपने उक्त विद्यालय को देश भर में अव्वल बनाने में सफल हुई हैं। उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर जिले का एकमात्र विद्यालय है जिसे शहरी माध्यमिक विद्यालय केटेगरी में ओवरऑल 110 अंक प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार एक सौ प्रतिशत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए विद्यालय का चयन किया गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने इस उपलब्धि के लिए समस्त विद्यालय परिवार, शिक्षक शिक्षिकाएं, बाल संसद, अभिभावक, पदाधिकारी एवं ढेर सारे एनजीओ जिनके सीएसआर के तहत विद्यालय के स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग दिया गया, सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि सभी के संयुक्त सहयोग से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा है कि इससे आज अनुमान लगता है कि जीवन सफल हो गया।

विद्यालय के चयन की श्रेणी:-
पेयजल एवं वाटर हार्वेस्टिंग-100%
बालक, बालिका एवं दिव्यांग शौचालय-100%
विद्यालय परिसर व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण-100%
कक्षा एवं शौचालय का साफ-सफाई-100%
स्वच्छता के सभी नियमों का अनुपालन-100%

क्या कहते हैं सभी:-
आदित्यपुर वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद नथुनी सिंह कहते हैं कि स्कूल को ऊंचाइयों पर जाता देख काफी खुशी हो रही है। क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
विद्यालय की शिक्षिका गीता कुमारी राय कहती है कि सभी के सामूहिक प्रयास से विद्यालय को मुकाम मिलना हर्ष की बात है। इससे स्कूल के साथ सभी शिक्षकों का भी मान सम्मान बढ़ा है।
विद्यालय के छात्र छात्रा कहते हैं कि विद्यालय की प्रिंसिपल और शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय की स्वच्छता का प्रयास सफल रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से सभी खुश हैं।

Advertisements

You missed