राजनगर में 21 को पधारेंगे स्वामी अनुपानंद जी महाराज। श्री मद भागवत कथा पर देंगे प्रवचन।
राजनगर स्थित किसान भवन में आगामी 21 जुन से 27 जुन तक शाम के समय पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक अनुपानन्द जी महाराज के द्वारा श्री राम एवं श्री मद् भागवत कथा पर प्रवचन देंगे. इसके लिए तैयारी पुरी कर ली गई है. राजनगर एवं आस पास के ग्रामीणों को अनुपानन्द जी महाराज के कथा सुनने का आग्रह किया है।वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, एवं उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी उपस्थित रहेंगी।वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता में पिंटू राऊत, दीपक महतो,अशोक कुमार मोदक,डोमन महतो,चंद्रेश्वर मुर्मू,पीताम्बर सोय, रामसिंह हेम्ब्रम,महानंद प्रधान,सोमल महतो है।
