Spread the love

राजनगर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मना।वहीं ब्रह्मकुमारी द्वारा थाना प्रभारी को भी रक्षाबंधन का रक्षा सूत्र बांधा गया।

राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):- गुरुवार को भाई बहन का त्योहार रक्षा बंधन बड़े धूमधाम से मनाया गया।वहीं सुबह की शुभमुहूर्त में क्षेत्र बहनों ने अपने अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा, और भाई से आशीर्वाद प्राप्त किया।सुबह से ही राजनगर क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में रक्षाबंधन त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया।वहीं राजनगर थाना परिसर में भी इस वर्ष रक्षाबंधन पर विशेष देखने को मिला,जहां प्रजापिता ब्रह्मकुमारी हल्दीपोखर शाखा की ब्रह्मकुमारी सिस्टर ने राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, थाना के पुलिस कर्मियों एवं पत्रकारों को भी राखी बांधी। मौके पर थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा- रक्षाबंधन भाई बहनो का एक पवित्र त्यौहार है। इसे शान्ति पूर्ण विधि व्यवस्था से मनाए।नशा पान से दूर रहे।तेज़रफ़्तार वाहन ना चलाये,आप अपने आप की रक्षा स्वयं करें तभी आप परिवार की भी रक्षा कर पाएंगे।वहीं ब्रह्मकुमारी सिस्टर बिकी सुलेखा ने देश की सभी भाई बहनों को संदेश दिया। और कहा आप अपनी रक्षा करें ,समाज की रक्षा करें। मन की बुराइयों को हटाए। दुर्गुणों को दूर करें ,तभी आप परिवार ,समाज और देश की रक्षा कर सकेंगे। उन्होंने कहा हम सभी भगवान की संतान है। भगवान से संपर्क बढ़ाएं वही आपकी रक्षा करेंगे।

Advertisements
Advertisements

You missed