जेएसपी नेएयर कूल्ड टीएमटी बार ग्रेड 40 और ग्रेड 60 को कॉइल फॉर्म में किया रोल…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जाने-माने उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी जिन्दल स्टील एंड पावर पतरातु ने पहली बार एयर कूल्ड टीएमटी बार ग्रेड 40 औंर ग्रेड 60 को कॉइल फॉर्म में रोल किया गया। जेएसपी पतरातु के प्लांट हैड आरके अजमेरिया के कुशल नेतृत्व में जेएसपी पतरातु भारत की पहली कंपनी बन गई। जिसने एयर कूल्ड टीएमटी बार का उत्पादन किया गया।
ज्यादातर इन टीएमटी बारों का उपयोग यूएसए में विभिन्न निर्माण कार्यों में किया जाता हैं । आरके अजमेरिया मेटलर्जी इंजीनियरिंग बहुमुखी प्रतिभा से परिपूर्ण अपने समृद्ध अनुभव से जेएसपी पतरातु में नई-नई आयामों को निरन्तर जोड़ रहे है। आरके अजमेरिया अपने साथ अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनी के कार्य अनुभव, तथा यूरोप, फिलिपन, यूएसए जैस अनेक विकसित देशों में कार्य अनुभव का उपयोग राष्ट्र निर्माण में लगा रहे हैं।
Related posts:
सरायकेलाः जागरूकता वाहन सेक्टरवार प्रत्येक मतदान केंद्र में भ्रमण कर मतदाताओं को वोट डालने की पूरी प...
Kharsawan News : नवनिवार्चित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के विजय पर खुशी मनाई , खरसवाॅ शहीद पार्क स...
बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का लें जायजा; मतदाता के घर पहचान में बीएलओ का सहयोग प्रदान करें, ताक...
