Spread the love

ऐतिहासिक डोल मेला को लेकर मेला आयोजक व जनप्रतिनिधियों का बैठक आयोजित…

राँची : अर्जुन कुमार प्रमाणिक

Advertisements

अनगड़ा । टाटीसिलवे ऐतिहासिक डोल मेला का सफल आयोजन को लेकर सिल्वे पंचायत ग्राम प्रधान शिवनारायन शाही मानकी के अध्यक्षता में सिल्वे पंचायत परीसर में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । डोल मेला के आयोजक मानकी जितेंद्र शाही ने बताया यह मेला चार पीढ़ी पहले से ही लगाया जाता है सर्वप्रथम हमारे पूर्वज मानकी किनु शाही उसके बाद मानकी दीवान शाही फिर मानकी जगरनाथ शाही और 1970 से अबतक मेरे नेतृत्व में मेला का सफल आयोजन होता आया है ।

मेला में राधा कृष्णा का पुजा किया जाता है जिसमें दो राधा व दो कृष्णा का मुर्ति होता है पूर्व में कई क्षेत्रों से लोग खोड़ा नृत्य करने के लिए बिना निमंत्रण के ढोल नगाड़ों के साथ समूह बनाकर आते थे नृत्य करतें थे । राधा कृष्ण का पूजा भी करतें थे किन्तु आज के समय में लोग पहले के तरह उस तरह के खोड़ा नृत्य नहीं हो पाता । । सिल्वे पंचायत के मुखिया नुतन पहान ने बताया बैठक का उद्देश्य मेला के सफल आयोजन व मेला के दौरान उत्पन्न होनेवाले समस्या का समाधान है ।

बता दें कि बैठक के दौरान मेला में उत्पन्न होनेवाले समस्या जिसमें रोड का जाम हो जाना जिससे आवाजाही सम्बन्धी समस्या , बच्चे खो जातें है गर्मी में पानी की पुर्ति एवं कई समस्या शामिल है जिससे जनप्रतिनिधियों व मेला आयोजक कमिटी के द्वारा महिला व पुरूष वोलेंटियर्स को जिम्मेवारी सौंपा जाएगा ।

मौके पर टाटी ग्राम प्रधान अर्जुन पहान टाटी मुखिया कृष्णा पहान चतरा पुर्व मुखिया सोहन मुंडा श्याम पहान सिल्वे पंचायत समिति सदस्य अरविंद लोहरा कुलदीप कच्छप संदीप तिर्की सनिल जॉय शकुंतला देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed