हेमन्त सोरेन सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता
युवा मोर्चा रांची महानगर ने निकाला जनाक्रोश मार्च और किया
पुतला दहन….
रांची ब्यूरो: हेमंत सरकार के 3 वर्ष के बाद का के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में सरकार के विरुध्द जनाक्रोश मार्च हरमू चौक से निकाला गया । इसके बाद सरकार का पुतला दहन किया गया ।
केके गुप्ता ने कहा कि आज राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल का 3 वर्ष पूरा हुआ है 3 वर्ष के कार्यकाल के विरोध में युवा मोर्चा के साथी सड़को पर निकलकर विरोध जता रहे हैं । सरकार हर मोर्चे पर विफल है , इसमें युवा ,महिला, किसान, हर वर्ग नाराज और परेशान हैं और यह सरकार मस्त है ।
आज इस जनाक्रोश के माध्यम से हम लोग इस सरकार को चेताना चाहते हैं कि आप जल्दी सुधर जाए वरना राज्य की जनता आपको सत्ता से उखाड़ फेंक्रेगी,
मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा इस समय राज्य में निक्कमी, भ्रष्टाचारी ,लूट खसोट वाली , जुमलो वाली, ठगने वाली, अपराधियों वाली, तुष्टीकरण करने वाली, ठगबंधन वाली हेमंत सोरेन की सरकार को आज 3 वर्ष पूरे हो गए । ये सरकार हर मोर्चे पर फेल है सरकार में भ्रष्टाचारी लोग मस्त है राज्य की जनता पस्त और परेशान और यह भ्रष्टाचारी सरकार मस्त है, इसलिए इस सरकार के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के तत्वधान में महानगर युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया और इसके पश्चात पुतला दहन किया है,
इस निकम्मी सरकार को जल्द ही झारखंड की जनता सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। ये इतनी बेशरम सरकार है जो हर बार लोगो को झूठ बोलकर ठगती है ये ठगने वाली सरकार है इसने युवाओं को 5 लाख रोजगार देने, बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर ठगा , और अपनी अकर्मणता के चलते ऐसी त्रुटियों से भरी नियोजन नीति लागू की जिसके चलते आज लाखो युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया जिसके चलते यहां का युवा सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गया। इसने आदिवासियों को जल,जंगल,जमीन के नाम पे ठगा लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट जमीन नेता , मंत्री और संतरी हड़प रहे है, सरकार के मुख्या पर भी आरोप लगे है,इस सरकार के मंत्रियों पर अवैध उत्खनन के आरोप लगे, मुख्यमंत्री जी के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा जी और भी कई लोग को सीबीआई से सम्मन जारी हुवा है और आरोपियों को जेल भी हुई है
इस कार्यक्रम में मुख्यरुप से राकेश भास्कर, रमेश सिंह, संदीप वर्मा, शशांक राज, जितेंद्र सिंह पटेल, बलराम सिंह, भूपेंद्र सिंह, सूर्य प्रभात, मिंटू चौबे, अजय सिंह,रणजीत नाथ सहदेव, टुनटुन यादव, अरविंद तिवारी, राहुल सिन्हा , सचिन साहू, अक्षय पल्लव, सनोज सिंह, धर्मवीर सिंह, तुषार आरव, इंद्रजीत यादव, मुनेशर साहू, पीयूष विजयवर्गिया, विवेक कुमार, अमित साहू , साहिल कुमार, रौनक राजपूत, दिलीप यादव, अमन सिंह, राजू पांडे, उज्ज्वल मिश्रा, प्रदीप सिंह, सुमित पांडे, विशाल यादव, आयुष सिंह, तरुण दास, सुमन बाखला, उत्कर्ष वर्मा, राहुल चौबे,अभिषेक सिंह,राहुल कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए।