बकरीद को नामकुम थाना में शांति समिति का बैठक सम्पन्न…
राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार) नामकुम थाना परिसर में बकरीद को लेकर प्रशिक्षु आई पी एस सह प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में इंस्पेक्टर सुनील तिवारी खरसीदाग ओ पी प्रभारी सुखदेव कुमार साहा सब इंस्पेक्टर रवि केशरी बोस मुंडू मनोज कुमार धीरज कुमार अविनाश राज , ए एस आई प्रभास दास नवल तिवारी सी उरांव मौजूद रहें । आई पी एस ने चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व की तरह ही इस बार भी बकरीद शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाई जाय यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सभी धर्मों के लोग भाईचारा के साथ पर्व मनाए पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो…
इसको लेकर सोशल मीडिया सहित शरारती तत्वों पर निगरानी रहेगी। किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों
को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अनुशासन के पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की । वहीं क्षेत्र के नागरिकों ने क्षेत्र में हो रहे छिनतई व चोरी जैसे घटना से प्रशासन को अवगत कराया जिसमें प्रशासन ने भी आम नागरिकों से सहयोग की अपील किया । नामकुम बाजार में आनेवाले बाइक को सीकड़ लगाने की अपिल किया ।
मौके पर समाजसेवी मनोज कुमार सिंह शुसमा समेत सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें ।
