Spread the love

जमीन खरीद-विक्री को लेकर गोतिया आमने सामने, मामला डीसी एल आर में लंबित है दोनों पक्ष को फैसले का इंतिजार, भूमाफिया खेल रहे है आपसी मदभेद का खेल…

राँची, नामकुम (कल्यण पात्रा) झारखंड अलग होने के बाद रांची शहर और आस पास के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है । झारखंड के विकास को लेकर सड़कों का भी जाल वर्तमान में बिछ गया है । जिससे शहर छोड़कर लोग रांची के आस-पास क्षेत्र में बस रहे है । नतिजन रांची गांव की जमीन की किमतों में बेतहासा वृद्धि हुई । जिसे लेकर भूमाफिया उन जमीनों को लूटने का काम कर रही है । जमीन को औने पोने दाम पर खरीद बिक्र पिछले दो दशक से प्रारंभ हो गया है । जमीन पर नजर पड़ते ही तरह तरह का षड्यंत्र रचने लगे । जमीन मालिक को धमकाना और परिवार में आपसी फूट डाल कर जमीन को हथियाना चहता है ।

रांची के नामकुम प्रखंड अंतर्गत टाटीसिलवे मानकी डिपा  स्वर्णरेखा अस्पताल के सामने  का एक ताजा मामला है । जिसमें मिलन महतो ने अपने ही गोतिया महाबीर महतो पर आरोप लगाया कि अचानक दस से बीस लोगों के साथ आकर खाता संख्या .48    व प्लॉट नम्बर . 286    रकवा . 04 डिसमिल  में घर से सटे शेड को तोड़ दिया ख़ातियानी जमीन है हालांकि स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देने पर घटना स्थल पर हो रहे तोड़ फोड़ को रोक दिया है मिलन महतो ने बताया । वही भूमि को महाबीर महतो व उनके पिता के द्वारा पूर्व में बिक्री कर दिया गया है  जिसका मामला डीसी एल आर में लंबित है डीसी एलआर में जिसका पक्ष में फैसला आएगा वही मान्य होगा ।

वही दूसरी और मिलन महतो के गोतिया महाबीर महतो से इस सम्बंध में पूछा गया तो उसने बताया उक्त खाता प्लॉट संख्या व रकवा में  20 डिसमिल भूमि है जो कि तीन भागों में बंटवारा हुआ था जिसमें मेरे पिता को हिस्सा में पौने सात डिसमिल भूमि प्राप्त हुआ था परिस्थिति खराब होने की वजह से भूमि को बिक्री किया गया था किंतु भूमि पर कब्जा नहीं दिला पाने के कारण पैसा जमीन लेनेवाला व्यक्ति के द्वारा मेरे पिता या मुझे नहीं दिया गया है मेरा ख़ातियानी जमीन है जिससे मेरा गोतिया अवैध कब्जा किया है ।

Advertisements

You missed