Spread the love

रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की

  (संजय कुमार विनीत)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के ‘X’ पर रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी और अप्रभावी कप्तान कहे जाने पर निशाना साधते हुए कहा कि रोहित शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता के टिप्पणी को लेकर कहा, “मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन रोहित शर्मा ने क्रिकेट जगत में बहुत उपलब्धि हासिल की है। उन्हें पता है कि कैसे फिट रहना है। लोग दूसरे पर कम ज्ञान दें और अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दें। वे रोहित शर्मा के फिटनेस की चिंता नहीं करें।”

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने ‘X’ पर रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी और अप्रभावी कप्तान कहा था। उन्होंने लिखा था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।”

केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि वैसे खिलाड़ी, जिसने ईमानदारी से इस देश के लिए खेला है, उसे ऐसे शब्दों से अपमानित करना शोभा नहीं देता है, जैसा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस अपने पेट को इतना बेढब कर ली है और दिमाग को इतना बदतमीजी से भर चुकी है कि उनके नेताओं को अनाप-शनाप कहने के अलावा कुछ सूझता नहीं है। कांग्रेस समाप्त हो चुकी है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…