Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनएसएस यूनिट चार के वॉलिंटियर खुशीलाल पंडित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में साहिबगंज महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।इसका आयोजन एनएसएस,युवा खेल कूद एवम सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जमशेदपुर में 18 मई से 24 मई 2022 तक किया जाना है। साहिबगंज महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट चार के जिला नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें पूरे देश के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए हुए छात्र-छात्राएं अपने-अपने बौद्धिक गतिविधि , प्रतियोगिता, कला को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि खुशीलाल पंडित ने क्विज, भाषण, वाद-विवाद, कविता आदि शैक्षणिक गतिविधियों में कई बार विश्वविद्यालय, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाकर साहिबगंज महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही साथ उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत इत्यादि में भी अभिरुचि है। उन्होंने कहा कि आशा करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं कि एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करें एवं अपने साथ-साथ साहिबगंज महाविद्यालय एवं सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन करें।
इस अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार चौधरी, नितिन घोष, एवं साहिबगंज महाविद्यालय के सभी शिक्षक गणों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। खुशीलाल पंडित ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अपने गुरू शिक्षक को दिया है।

Advertisements

You missed