Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

क्रीड़ा भारती साहिबगंज के द्वारा जिला सदस्यता अभियान वृहत स्तर पर चलाया गया।क्रीड़ा भारती साहिबगंज के विभाग प्रमुख डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्रीड़ा भारती “क्रीड़ा बृत्या सदाचारो,राष्ट्र देवो कृति युवा” बोध वाक्य के साथ काम करने वाला खेल को समर्पित अखिल भारतीय संस्था है। जो अनवरत् 2009 से देश के सभी प्रांतों मे कार्य कर रही है। हमारा उद्येश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले खेलों के साथ -साथ स्वदेशी खेलों कबड्डी, तीरंदाजी, खोखो, कुश्ती आदि को बढ़ावा देना है ।जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग खेल से जुड़े, स्वस्थ बने और प्रतिभा सामने आए।इसी निमित्त सदस्यता अभियान को तीव्र गति से पूरा करते हुए प्रत्येक परिवार के सदस्यों को जोड़ना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। ताकि अधीक से अधीक खेल प्रतिभा सामने आए।सदस्यता अभियान के लिए जिला सदस्यता प्रमुख रमा शंकर मिश्रा सह मंत्री क्रीड़ा भारती बनाए गए हैं । सदस्यता अभियान में डॉ अमर नाथ चक्रवर्ती, व्यवसाय अजय कुमार को डॉ रणजीत कुमार सिंह व उत्तम कुमार रमाकांत मिश्रा ने सदस्य बनाया।

You missed