Spread the love

हरेलाल महतो डायरिया से पीड़ित परिवारों से किया मुलाकात, मृतक परिवार और पीडित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग….

कहा शुद्ध पेयजल के अभाव में ईचगढ़ विधान सभा में फैल रहा है डायरिया, स्वास्थ्य व्यवस्था विफल हो गई है…

चांडिल(कल्याण पात्रा/विद्युत महतो)

Advertisements
Advertisements

ईचागढ़ प्रखंड के डूमरा में बिगत सप्ताह से डायरिया का प्रकोप चल रहा है। डायारिया से एक की मौत की सूचना है । जिसके बाद आजसू नेता हरेलाल महतो ने शुक्रवार को डूमरा गांव का दौरा किया और डायरिया पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वहीं, हरेलाल महतो ने डायरिया पीड़ित मृतक दुर्गा मछुआ के परिवार के सदस्य रीता मछुआ को हरेलाल महतो ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ को बेहतर ईलाज में सहयोग हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया। डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती है।

डूमरा गांव के दौरे पर पहुंचे हरेलाल महतो ने सभी परिवार को ओ आर एस पैकेट तथा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में विफल है। जिस कारण गांव के लोग अशुद्ध जल पीकर बीमार पड़ रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट है। बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रही हैं, इसके चलते एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। ऐसे ही प्रतिदिन कई लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं।
वही हरेलाल महतो ने कहा कि डायरिया पीड़ित गांवों में हेमंत सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के आने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। सरकार को चाहिए कि गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएं।

इस अवसर पर योगेंद्र महतो, गुरुचरण महतो, गोपेश महतो, बीरबल गोप, भगत सिंह मुंडा, श्यम्भा पातर, दिलीप दास, षष्टी महतो, अजित प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed