Spread the love

कोरना संक्रमण का वायरस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फैला, दो दिनों में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच में 69 कोरना पोजिटिव पाये गये ….

चाकुलिया – चाकुलिया शहरी क्षेत्र में कोरना संक्रमण का वायरस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फैला। दो दिनों में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच में 69 कोरना पोजिटिव पाये गये हैं। आवासीय विद्यालय में रह रहे 385 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गयी। कोरना संक्रमित पाये गये सभी छात्राओं को विद्यालय परिसर में आइसोलेशन में रखा गया है।
विदित हो कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन ने सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजित मुर्मू को सूचना दी थी कि विद्यालय के कई छात्राओं को सर्दी-खांसी हो रही है। सूचना के बाद सोमवार को जांच के लिए एक मेडिसन टीम पहुंची और छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी,जिसमें पहले दिन 46 छात्राएँ कोरना संक्रमित पायी गयी। आज दुसरे दिन विद्यालय परिसर में सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। जिसमें 23 छात्राएँ कोरना संक्रमित पाये गये हैं। कुल 385 छात्राओं की जांच कराये गये। अबतक 69 छात्राएँ कोरना संक्रमित है। सभी को विद्यालय परिसर में आइसोलेशन में रखा गया है। इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव ने बताया कि आवासीय विद्यालय में कोरना पोजिटिव की सूचना के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के अलावे अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय आन्धारिया के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की गयी। यहां वर्ग एक से पांच तक बच्चे आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां स्वास्थ्य जांच में सभी बच्चे निगेटिव पाये गये हैं और सभी बच्चे स्वास्थ्य हैं।
इधर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर रहे छात्राओं की अभिभावक कोरना पोजिटिव होने की सूचना पाकर विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के बाहर से अपने बच्चों की हालचाल जानी। दूसरी ओर कोरना पोजिटिव पाये गये छात्राओं के अभिभावक को विद्यालय की ओर से सूचना देकर बुलाया गया था। वैसे अभिभावकों को गेट के अन्दर जाने दिया गया और छात्राओं की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान स्थानीय बीडीओ देवलाल उरांव एवं सीओ जयवंती देवगम जायजा लिया और दिशा निर्देश दिया है।

Advertisements
Advertisements

You missed