Spread the love

पुरस्कृत किए गए निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता…

सरायकेला  Sanjay  : नगर पंचायत सरायकेला द्वारा राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में समारोह का आयोजन कर आजादी का अमृत महोत्सव व पर्यटन स्वच्छ पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पट्टनायक एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छ निबंध प्रतियोगिता में बाल विकास शिक्षा निकेतन के युधिष्ठिर सिंह को प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर की अनीशा मंडल को द्वितीय, बाल विकास शिक्षा निकेतन की जन्मन्जय महतो को तृतीय, सरस्वती शिशु मंदिर की त्रिपति महतो को चतुर्थ व ज्योति षाड़ंगी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ चित्रांकन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की खुशी मंडल प्रथम, नंदिनी महतो को द्वितीय, शिल्पा राणा को तृतीय, बाल विकास शिक्षा निकेतन के बुधराम लागुरी को चतुर्थ व नगरपालिका ओड़िया मवि की सरीका प्रमाणिक को पांचवां स्थान मिला।

इन सभी विजेता प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक महेश जारिका, ब्रांड एम्बेसडर तपन पट्टनायक, वार्ड पार्षद मीरा बारीक, सुजाता पट्टनायक, अंजली राय व सविता पट्टनायक समेत अन्य उपस्थित रहे।

You missed