सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन सरायकेला खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र खाखा के नेतृत्व में राज्य के परिवहन एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की। सर्किट हाउस में मुलाकात करते हुए उन्होंने मंत्री को तत्कालीन झारखंड सरकार द्वारा राज्य के पुलिस कर्मियों के काटे गए क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः बहाल करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि पूर्व में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति अवकाश 20 दिनों का एक माह का अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की एवज में तत्कालीन झारखंड सरकार द्वारा काट लिया गया था। राज्य के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा पर्व एवं त्योहार ओं में भी चुस्ती मुस्तैदी, घोर परिश्रम और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जाता है। एक वित्तीय वर्ष में मात्र 18 दिन का आकस्मिक अवकाश देय है। जो उनके परिवारों के समस्याओं और अति आवश्यक कार्यों का संपादन के लिए बहुत ही कम है। 20 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश की कटौती से पूरे पुलिस परिवार में तनाव एवं आक्रोश व्याप्त है। आए दिन पुलिस परिवार में अपने अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो रही हैं। इसलिए एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि तत्कालीन झारखंड सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के काटे गए क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः बहाल कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए अपेक्षित कार्रवाई कराई जाए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सचिव कामेश्वर राम, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुंडा, कोषाध्यक्ष बाबलू मुर्मू एवं संयुक्त सचिव तरुण कुमार महतो मौजूद रहे।