Spread the love

खेत में निकला 8 फीट लंबा अजगर सांप; ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा जंगल में . . .

  • सरायकेला  : संजय

सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुगनी गांव की खेत में शनिवार की सुबह तकरीबन 8 फीट लंबा अजगर सांप देखे जाने के बाद उपस्थित लोगों में अफरा तफरी मच गई। खेत में बकरी चरा रहे लोगों ने विशाल अजगर को तब देखा जब उक्त अजगर सांप ने एक बकरी को अपनी चपेट में ले लिया था। और लोग बकरी की खोजबीन करने के क्रम में उक्त अजगर सांप को देखें। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने परस्पर सहयोग से सतर्कता के साथ उक्त अजगर सांप को रेस्क्यू किया। और सुरक्षित ले जाकर समीप के जंगल में छोड़ दिए।

You missed