विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता बैठक और रैलियों का हुआ आयोजन . . .
सरायकेला : SANJAY
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के शुभ अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के तत्वावधान जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामों में मास्टर जलसहिया एवं सभी जलसहिया के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर विशेष रूप से महिलाओं एवं किशोरियों के साथ बैठक एवं रैलीयों की आयोजन किया गया। जिसमें माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा की गई, जो समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां है।
बताया गया कि यह केवल महिलाओं और लड़कियों से संबंधित मुद्दा न होकर पूरी समाज के लिए महत्वपूर्ण है।समुदाय में माहवारी से संबंधित जो भी भिन्न-भिन्न भ्रांतियां है उसे दूर करने हेतु समय-समय पर इस विषय पर चर्चा और जागरूकता के माध्यम से अभियान चलाकर तरह-तरह के भ्रांतियां को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक एवं रैलीयों में जलसहिया, सहिया, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं आंगनबाड़ी सेविका की भूमिका महत्वपूर्ण रही।