Spread the love

सरायकेला : रामनवमी के लिए हो रही शांति समिति के बैठक में प्रकट हुए बंजरबली…

कभी-कभी मनुष्य के नियंत्रण से परे भी कुछ आश्चर्यजनक घटनाएं घट जाती है और ईश्वर रूपी अदृश्य शक्ति को हम इंकार नहीं कर सकते हैं ।

ऐसे ही कुछ घटना घट गई, रामनवमी को लेकर सरायकेला जिले के आरआईटी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब अचानक एक बंदर प्रशासन के समिट मेज पर आकर अचानक धमका । फिर क्या था, बैठक में शामिल सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिया ।  हालांकि बाद में बंदर वहां से खुद चला गया ।

बैठक में रामनवमी पर्व शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई । थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सभी अखाड़ा समितियों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है ।‌ कहीं से भी किसी तरह शांति भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो वैसे लोगों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी । बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर शांति समिति के सदस्यों ने थाना प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उन्होंने विधिसम्मत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया ।

इस बैठक के दौरान साफ- सफाई का मुद्दा छाया रहा ।‌ लोगों में नगर निगम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखी गई ।

You missed