Spread the love

झामुमो के प्रदेश महासचिव के बयान पर भाजपा नेता रमेश

हांसदा ने किया पलटवार…

सरायकेला Saraikela । झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा रामगढ़ के उपचुनाव में रघुवर दास को उतारने के लिए ललकारने पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रमेश हांसदा ने इसे बेहद ही हास्यास्पद बताया है। उन्होंने बयान जारी कर झामुमो को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि सही में झामुमो यह समझती है कि हेमंत सोरेन आदिवासी के मसीहा हैं और विकास के नायक है तो अगला चुनाव सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से लड़े। भाजपा का अदना सा कार्यकर्ता उनको यहां चुनौती देगा। झामुमो कांग्रेस गठबंधन सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य सरकार और अपनी खूब वाहवाही की है। जबकि जमीनी हकीकत है कि कुछ भी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री 1932 और 72% आरक्षण के प्रस्ताव को सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप में गिना रहे हैं, जो सरकार को हंसी का पात्र बना रही है। 60% से ज्यादा आरक्षण किसी भी राज्य का नहीं हो सकता है। तमिलनाडु को छोड़कर उच्च न्यायालय ने पहले ही केवल खतियान आधारित स्थानीय नीति को खारिज कर चुकी है। फिर भी सरकार वोट बैंक की खातिर 1932 ढिंढोरा पीट रही है।

Advertisements

You missed