Spread the love

जिला कांग्रेस कमेटी ने शक्ति दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती . . .

  • सरायकेला : SANJAY

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पान दुकान प्रदर्शनी चौक पर स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसी जनों ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया। मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की लौह महिला के तौर पर पूरी दुनिया में भी छाई रही है।

Advertisements

उनके कुशल नेतृत्व में भारत-पाकिस्तान जंग में भारत ने ऐतिहासिक विजय हासिल करते हुए पाकिस्तान को दो टुकड़े में बांटकर बांग्लादेश का गठन करवाया था। बैंकों, कोयला खदानों आदि का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण उपलब्धियां है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राहुल यादव, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, वरिष्ठ नेता दिवाकर झा, khirod सरदार, जगदीश नारायण चौबे, जमाल अशरफ बबन, मुकेश सिंह, गंभीर सिंह, महिला जिला अध्यक्ष बाजयंती वारी, रीना सिंह, कुणाल राय, रमेश बालमुचू, संदीप गोप, अमित कुशवाहा, दिलीप यादव, प्रवीण पांडेय, विनोद सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, रिजवान आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed