Spread the love

उपायुक्त के आश्वासन के बाद ग्रामीणों व दुकानदारों ने किया धरना समाप्त…

सरायकेला: जिला समाहरणालय भवन से जिला परिवहन व निबंधन कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में ईटाकुदर व बड़ाकाकड़ा पंचायत के ग्रामीण अपने परिवारों व बच्चों के साथ जिला समाहरणालय परिसर में मूक प्रदर्शन गुरुवार को शुरू किये थे। दूसरे दिन शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से दुकानदारों व ग्रामीणों ने मुलाकात की। उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि उक्त कार्यालयों का स्थानांतरण करने का किसी तरह का निर्देश नहीं आया है। इसलिए वे निश्चित रहें कार्यालय का स्थानांतरण फिलहाल नहीं किया जाएगा। यह बात सुनकर ग्रामीणों व दुकानदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और धरना समाप्ति की घोषणा कर दी गई। उपायुक्त के आश्वासन के बाद दूसरे दिन ही धरना समाप्त कर दिया गया है। बताते चलें कि जिला परिवहन व निबंधन कार्यालय के जिला समाहरणालय से स्थानांतरण होने की खबर से चिंतिंत दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर बृहस्पतिवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। अगर यह दोनों कार्यालय को यहां से हटाया गया तो 50 से 60 परिवार बेरोजगार हो जाएंगे और घर परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। जो जिला समाहरणालय परिसर में दुकानें, ठेला खोमचा लगाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे रहे हैं। लेकिन विधायक प्रतिनिधि की मांग के बाद दुकादारों के बीच हड़कंप मच गया था। यहां के कई होटल संचालक जिला समाहरणालय आने जाने वाले लोगों पर ही निर्भर है। यहां से अगर कार्यालयों का स्थानांतरण होता है तो होटल समेत सारी दुकानें बंद हो जाएगी और सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सचिन महतो, जितेन महतो, दिलीप महतो, लव पड़िहारी, गुरु चरण महतो एवं साजन बारीक शामिल रहे। इस दौरान धरना प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में प्रभावित महिला पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed