Spread the love

इस साल तीसरी बार बढ़ी अमूल दूध की कीमत; कुछ दिन पहले की बढ़ी है सुधा दूध की

कीमत भी…..

अमूल अब कुल नहीं; नौनिहालों के दूध पर डाका के साथ चाय की चुस्की भी पड़ रही है फीकी और महंगी।

सरायकेला। चाय के शौकीनों के मुंह से चाय की चुस्की का स्वाद फीका करने के साथ-साथ अब बच्चों के मुंह के दूध पर भी आफत आ गई है। नित प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से हाहाकार कर रही बाजार में अब दूध भी गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की पहुंच से बाहर हो चला है। दूध की कीमतों में लगातार आ रही उछाल ने लोगों की नींद हराम करनी शुरू कर दी है। चारों ओर महंगाई के हाहाकार में आमजन की आवाज खीज बनकर उठ रही है। परंतु आक्रोश के आंदोलन में बदलने के लिए संभवत नेतृत्वकर्ता नहीं मिल पा रहा है। बहरहाल शुक्रवार से बढ़ी अमूल दूध की कीमतों ने चाय के ठेले लगाकर रोजगार करने वालों पर भी संकट खड़ा कर दिया है। विशुद्ध दूध के अच्छी क्वालिटी की चाय ठेलों में मिलने के लिए मशहूर सरायकेला में रविवार को चाय के शौकीनों को चाय की चुस्की फीकी लगी। वही बाजार क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर ठेले में चाय बेचकर रोजगार करने वालों ने जाहिर किया कि आने वाले एक-दो दिनों में प्याली की चाय महंगी होगी। ऐसे चाय वालों के अनुसार अक्टूबर महीने में सुधा दूध की कीमतों में उछाल के बाद अमूल दूध की कीमतों में लगातार तीसरी बार उछाल आया है। जिससे सामान्य दर पर क्वालिटी वाला चाय बेच पाना अब कठिन हो चला है।

ऐसे बढ़ी है अमूल दूध की कीमतें:-
सरायकेला के पैकेजिंग दुग्ध विक्रेता मनोज कोल्ड सेंटर के प्रोपराइटर संजीव दास बताते हैं कि शुक्रवार से अमूल दूध की प्रत्येक प्रकार की दूधों में प्रति लीटर ₹2 की बढ़ोतरी हुई है। जिसके तहत अमूल गोल्ड प्रति लीटर ₹59 के स्थान पर ₹61, अमूल शक्ति प्रति लीटर ₹53 की जगह पर ₹55, और अमूल टी स्पेशल प्रति लीटर ₹53 की जगह पर ₹55 की दर से बेचा जा रहा है। अचानक से बढ़े रेट के कारण बिक्री भी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि बाजार के अनुसार सामान्य दिनों में 800 से 1000 लीटर की बिक्री हो जाती है।

बाजार में दूध की खपत:-
गरीब एवं विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवार के घरों से लगभग दूर हो चुका दूध संभवतः विशेष उपयोगी सामग्रियों में शामिल होने की तैयारी में है। खटालों में बेचे जाने वाला दूध भी काफी महंगा हो चला है। जहां क्वालिटी के आधार पर दूध के दाम तय किए जाते हैं। इसके तहत गाय का प्योर दूध ₹45 से ₹50 प्रति लीटर और भैंस का दूध ₹50 प्रति लीटर बेचा जा रहा है। बताते चलें कि एक सामान्य आंकड़े के अनुसार सरायकेला में सामान्य दिनों में दूध की खपत 8000 से 10000 लीटर की रहती है। जबकि विशेष दिनों में दूध की खपत 12000 से 15000 लीटर तक पहुंच जाती है।

Advertisements

You missed