Spread the love

बैंकों के समक्ष कांग्रेस पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन . . .

सरायकेला SANJAY ।  झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार पूरे राज्य भर में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एलआईसी ऑफ इंडिया, समेत राष्ट्रीयकृत बैंकों के सामने कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आकाशवाणी चौक वैदेही भवन में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पीएनबी बैंक के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया। एवं अदानी समूह के वित्तीय खातों की जांच करने की मांग की गई। प्रदर्शन कार्यक्रम में एसबीआई पीएनबी बैंक प्रबंधन एवं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि बैंक को अदानी समूह को दिए गए लोन की विस्तृत जांच करते हुए समीक्षा करनी चाहिए एवं ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी अथवा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के माध्यम से विस्तृत जांच करवानी चाहिए। जब तक राष्ट्रीय स्तर पर जांच हेतु कमेटी का गठन नहीं होता है तब तक कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करती रहेगी। पूंजीपति लोन लेकर फरार हो जाते हैं और उसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ता है। अभी पिछले दिनों ही बैंकों ने होम लोन समेत सभी प्रकार के लोन पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। इसके अलावा एटीएम ट्रांजैक्शन चार्ज, चेक बुक जारी करने पर लिए जाने वाले, एसएमएस के लिए जाने वाले शुल्क समेत बैंकिंग सुविधाओं के नाम पर दी जाने वाली सुविधाओं के एवज में वसूले जाने वाले चार्ज को न्यूनतम करने की मांग की गई। साथ ही बैंकों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई। प्रदर्शन स्थल पर एसबीआई बैंक के प्रबंधक एवं पीएनबी बैंक के प्रबंधक को बुलाकर अपनी मांगों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है और देशवासियों के समक्ष भय का वातावरण खड़ा हो गया है। विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह एवं परितोष सिंह ने कहा कि सरकार जहां विपक्ष के नेताओं को ईडी सीबीआई का भय दिखाकर आवाज को दबाना चाहती है वहीं अपने पूंजीपति मित्रों को राष्ट्रीय बैंकों से लोन दिलवा करके देश की संपत्तियों को लूटने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव सुरेश धारी, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार के कुकृत्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, गंभीर सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, खिरोड़ सरदार, ऋषि मिश्रा, बब्बन खान, रामा शंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, कुणाल राय, बबुआ मिश्रा, राहुल यादव, संदीप गोप, अजय महतो, दीगेश मिश्रा, रमेश बालमूचु, आदर्श ठाकुर, रिजवान खान, धर्मेंद्र कुमार, दिलीप शर्मा, संजीत पंडित, अमरेंद्र कुमार, देवी लोहार, जयराम पंडित, शुभम तिवारी, विवेक ठाकुर, विजय सिंह, मनीष शर्मा, प्रदीप शाह, विजय चौधरी, नवल किशोर महतो समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed