Spread the love

 मंत्री  के गृह जिला में अवैध बालू उत्खनन रोकने में जिला प्रशासन हो रहा है विफल…….किसके दबाव में, मौन है प्रशासन ?

 छठ खत्म होते ही शुरू हुआ अवैध बालू का उत्खनन

आदित्यपुर (ए के मिश्रा)  मंत्री  गृह जिला सरायकेला-खरसावां में अवैध बालू उत्खनन रोकने में जिला प्रशासन हो रहा है विफल ! चर्चा का विषय बना, किसके दबाव में मौन है प्रशासन ?
सरायकेला-खरसावां  जिले के गौरी सपड़ा घाट पुल के नीचे का, आज का लगभग सुबह 7 बजे का तस्वीर है। बालू का किस तरह से उत्खनन किया जा रहा है ।यह दृश्य प्रशासन को आईना दिखाने के लिए काफी है, कि किस तरह से अवैध बालू का उत्खनन दिनदहाड़े किया जा रहा है। रात के अंधेरे के बाद अब दिन के उजाले में ,भी बालू माफिया सांठगांठ कर किस तरह से उत्खनन कर रहे हैं। यह दृश्य बताने के लिए काफी है। गौरीघाट सपडा के आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि जल्द ही इस तरह की बालू का अवैध उत्खनन, उठाव होने से पुल ध्वस्त होकर गिर सकता है। अगर प्रशासन समय रहते इसे नहीं रोका तो आने वाला समय बहुत ही विकट होगा, और पुल धराशाई हो जाएगा। कपाली थाना क्षेत्र इन दिनों बालू को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ है। यह तस्वीर सुबह लगभग 7 बजे की गौरी सपडा पुल के नीचे से अवैध उत्खनन बेरोकटोक जारी है का, दृश्य है।जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर प्रशासन किसके इशारे पर आंख बंद की हुई है। वही गम्हरिया अंचल अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सपड़ा एवं चांडिल क्षेत्र के गौरी घाट से फिर से बड़े पैमाने पर अवैध बालू उत्खनन, का कार्य शुरू हो गया हैl कमोबेश जिले के सभी जगहों से बालू का अवैध उत्खनन छठ खत्म होते ही शुरू हो गई है।

सपड़ा गौरी घाट से एक बार फिर बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर दिन के उजाले में अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है। विगत दिनों प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई थी, लेकिन उस वक्त भी प्रशासन को कुछ हाथ नहीं लगा था, क्योंकि छापामारी की सूचना वक्त से पहले ही माफियाओं तक पहुंच गया था। कुछ दिनों तक बंद रहा।अब छठ खत्म होते ही फिर एक बार बड़े पैमाने पर बालू उत्खनन किया जा रहा है ।घनी आबादी से सटे होने के बावजूद यहां अवैध बालू उठाव जारी है। सूत्र बताते हैं कि अवैध बालू उठाव कमोबेश पूरे जिले में बेरोकटोक बेखौफ धड़ल्ले से किया जा रहा है । गौरी, सपड़ा, दोमुहानी, कुल्लूप टांगा, आदित्यपुर जयप्रकाश उधान ,चांडिल, ईचागढ़, जारगो ,सरायकेला मंजना घाट, तिरूल्डीह ,चांडिल कांदरबेरा ,आसंगी आर आई टी, सहित सभी क्षेत्रों में कमोबेश धड़ल्ले से अवैध बालू की उत्खनन की जा रही है।

छठ खत्म होते ही बालू का उठाव बदस्तूर जारी है ,लेकिन खनन विभाग चिर निद्रा में है। जिला प्रशासन बालू माफियाओं के आगे असफल और विवश नजर आ रहा है। टास्क फोर्स का गठन भी टांय-टांय फिश हो गया है। सूत्रों का कहना है कि बिना प्रशासन की मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन कार्य नहीं हो सकते। माननीय  मंत्री सह स्थानीय विधायक  का यह गृह जिला है। जहां अवैध कारोबार रोकने में जिला प्रशासन पूर्णता असफल साबित हो रहा है। यह किसके दबाव में ? लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस पूरे मामले पर संवाददाता ने जब अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार से बात की तो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए मजिस्ट्रेट डिफ्यूट किए गए थे । वह अभी हटा दिए गए हैं। जिससे बालू माफिया खुलेआम दिनदहाड़े बालू का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं ।संवाददाता ने जब इस पूरे मामले के लिए पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। परंतु संपर्क नहीं हो पाया l

#सरायकेला# के गौरी घाट में #अवैध# # बालू# उत्खनन रोकने जिला प्रशासन हो रहा है विफल, #छठ# खत्म होते ही शुरू हुआ अवैध बालू का उत्खनन…. देखे लाईव विडियों देखते रहिये #vananchal24tvlive# गांव से शहर तक की खबरें ….. लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें । चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।

Advertisements

You missed