राजनगर प्रखंड के मैट्रिक टॉपर-2021 को किया गया
सम्मानित……
सरायकेला। शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर भुइँया नाचना राजनगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा के उपलक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस साल बालक वर्ग के विक्रम नंदी को राजनगर प्रखंड टॉपर तथा अंजू भकत बालिका वर्ग में राजनगर प्रखंड टॉपर हुई है।
विक्रम नंदी जो बीपीडीए उच्च विद्यालय भीमखंदा खैरकोचा तथा अंजू भकत गोपबंधु उच्च विद्यालय हम्नदा से उत्तीर्ण हुए। मूल रूप से दोनों शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर भुइँया नाचना राजनगर के विद्यार्थी रहे हैं। विदित हो अंजू भकत को तेजश्विनी ग्रुप, सरायकेला-खरसावां के द्वारा भी सम्मानित करने के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए राजनगर प्रखण्ड के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी चुना गया है। इन दोनों को सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल बारीपदा उड़ीसा के संचालक के द्वारा मेडल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित समारोह में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मानिक लाल महतो, गोलोक प्रधान सहित सभी शिक्षक गण तथा स्थानीय छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
