Spread the love

सुतली बम से सकते में रमेश हांसदा शरारती तत्वों ने इमली चौक पर फेंका

सुतली बम, थाने में शिकायत….

 

आदित्यपुर  (ए के मिश्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक के पास एक दुकान में बैठे भाजपा नेता रमेश हांसदा को परेशान करने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वों द्वारा सुतली बम फेंका गया है. इस घटना को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने आदित्यपुर थाने में शिकायत भी की है।

घटनाक्रम के अनुसार भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया है कि, शुक्रवार शाम वे रोजाना की तरह अपने एक सहयोगी के साथ इमली चौक स्थित दुकान पर बैठे थे। इस बीच कुछ युवकों द्वारा शरारत करते हुए उनके पास एक-एक करके लगातार चार बार सुतली बम फेंके गए ।जिससे वे भयभीत होकर भाग खड़े हुए। इसके बाद भाजपा नेता ने फौरन अपने सहयोगियों के साथ आदित्यपुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से मामले की शिकायत की है। भाजपा नेता ने बताया है कि, उनकी बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग उन्हें परेशान करने के लिए यह शरारत की गई है। कुछ लोग इसे विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं।

You missed