पुआल के टाल में आग लग जाने से लगभग 20 हजार रुपए
का हुआ नुकसान……..
सरायकेला: सरायकेला एवं खरसावां प्रखंड के दो गांवों में पुआल के टाल में आग लग जाने से लगभग 20 हजार रुपए की क्षति हुई है. सरायकेला प्रखंड के जोरडीहा गांव में शाम के लगभग 5 बजे के आस पास चंदन तांती के खलिहान में रखे पुआल के टाल में आग लग गई।
जिस पर काबू पाने के लिए अग्निशन विभाग सरायकेला को सूचना दी गई। अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में अग्निशमन को 30 मिनट का समय लगा. वहीं आगजनी की दूसरी घटना खरसावां प्रखंड के चिलगु गांव की है। जहां बासदेव मंडल के पुआल के टाल में आग लग जाने पर इसकी सूचना सरायकेला अग्निशमन विभाग को दी गई।
टाल में आग के अंदर तक पहुंच जाने के कारण आग पर काबू पाने में अग्निशमन की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा. दोनो जगहों पर हुए आगजनी की घटना में किसानों को लगभग 20 हजार रुपए की क्षति हुई है……..
