Spread the love

जस्टिस फॉर डॉ अर्चना शर्मा की मांग को लेकर जिले के निजी

और सरकारी चिकित्सक रहे हड़ताल पर; ओपीडी सेवा रही

प्रभावित…..

सरायकेला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ऑल इंडिया प्रोटेस्ट डे के तहत शनिवार को जिले के सरकारी और निजी चिकित्सक प्रातः 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहे। इस दौरान ओपीडी सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही। निजी चिकित्सकों ने भी अपने क्लीनिक या हॉस्पिटल में ओपीडी में आए मरीजों को नहीं देखा।

Advertisements

जिसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इसके तहत सरायकेला सदर अस्पताल में तकरीबन 35-40 की संख्या में ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ा। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रही। बताया गया कि बीते दिनों के घटनाक्रम में डॉ अर्चना शर्मा की हुई मौत के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा चिकित्सकों का एक दिवसीय हड़ताल बुलाया गया था।

जिसमें चिकित्सकों द्वारा जस्टिस फॉर डॉ अर्चना शर्मा की मांग करते हुए डॉ अर्चना शर्मा के हत्यारों को सख्त सजा देने सहित डॉक्टरों को सुरक्षा देने और झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई।

Advertisements

You missed