Spread the love

5 करोड़ की लागत से बिरसा मुंडा स्टेडियम के जीर्णोद्धार में लीपापोती नहीं चलेगी: मनोज कुमार चौधरी . . .

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं एवेंजर क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी में स्टेडियम के घटिया काम पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि खेल खिलाड़ियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए निर्मित जिला मुख्यालय का एकमात्र स्टेडियम जर्जर अवस्था में है स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं स्टेडियम अभी इवेंट मैदान के रूप में जिले के कार्यों में आ रहा है काफी लंबे समय से स्टेडियम को जीर्णोद्धार कर उपयोगी बनाने की मांग की जा रही थी वर्तमान स्टेडियम के लिए संवेदक का चयन हो चुका है और 5 करोड़ की लागत से स्टेडियम का जीर्णोद्धार होना है जिससे खेल खिलाड़ियों एवं प्रशंसकों में हर्ष था संवेदक द्वारा वर्तमान में घटिया तरीके से काम शुरू हुआ है जो भी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है 5 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेडियम किस विभाग से बनेगा किसने शिलान्यास किया साथ ही साइड में इनफॉर्मेटरी बोर्ड भी लगाना चाहिए था लेकिन नियमों को ताक पर रखकर संवेदक द्वारा पहुंच का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि बंदरबांट करने का मंसा है जो किसी भी परिस्थिति में पूरी नहीं होगी जिला प्रशासन के नाक नीचे इस प्रकार के घटिया काम समझ से परे हैं।

वर्षों बाद सरायकेला जिला का एकमात्र स्टेडियम का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संदर्भ में दिनांक 11 जून रविवार सुबह 7:00 बजे बिरसा मुंडा स्टेडियम में आम बैठक कर स्टेडियम सुंदरीकरण के विषय में विचार विमर्श किया जाएगा।

Advertisements

You missed