खूंटी के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुण्डा को पीपुल्स वेलफेयर ऑफ एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने दी बधाई . . .
सरायकेला : SANJAY
पीपुल्स वेलफेयर ऑफ एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई ने खूंटी लोकसभा के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण मुंडा को जीत की बधाई दी. डॉ विजय सिंह गागराई ने खूंटी में मुलाकात कर नव निर्वाचित सांसद श्री मुंडा को बुके देकर जीत की बधाई दी.
इस दौरान डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि खूंटी क्षेत्र की जनता ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को एकतरफा वोट देकर सांसद बनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी के सरकार से तबाह रहे जनता ने पूरी तरह से नकारने का काम किया. यह जीत जनता की जीत है. श्री गागराई ने जीत का श्रेय जनता एवं इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को भी दिया है.
