विजेता साइकिलिस्टों को उप विकास आयुक्त ने माला पहना कर
किया सम्मानित…
सरायकेला Sanjay । गढ़वा में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के रोड रेस में मेडल विजेता रहे जिले के साइकिलिस्टों को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई माला पहना कर सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए सरायकेला-खरसावां साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके पर उप विकास आयुक्त ने लिफाफा देखकर आर्थिक सहायता की। और आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों के लिए साइकिलिंग की व्यवस्था भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी खिलाड़ी हैं उनके लिए वे सहयोग करेंगे। मौके पर सम्मानित खिलाड़ियों में हिंदू हांसदा, सुंदर मुर्मू, अखिलेश्वर महतो, गणेश केराई, करमु महतो, वर्धन महतो एवं मुकेश कैवर्त मौजूद रहे।
