Spread the love

लोन के नाम पर लोगों के पैसे निकालकर हड़पने की शिकायत भुक्तभोगियों ने उपायुक्त से की . . .

  • सरायकेला : संजय

मोहितपुर पंचायत के भुक्तभोगी ग्रामवासियों ने लोन दिलाने के नाम पर सेंटर लीडर जल सहिया मीना कारुवा द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत उपायुक्त से की गई है। भुक्तभोगी ग्रामवासियों में सुनीता मुखी, वर्षा कारुवा, मामोनी रविदास, पूर्णिमा मुखी, रानी प्रमाणिक सहित कुल 30 भुक्तभोगी ग्रामीण महिलाओं ने हस्ताक्षरित शिकायत उपायुक्त को करते हुए बताया है कि मोहितपुर पंचायत की खतवाकुदर गांव निवासी सेंटर लीडर जल सहिया मीना कारुवा द्वारा प्राइवेट कंपनियों उत्कर्ष, बंधन, भारत फाइनेंस और कैपिटल फ्यूजन से उनके नाम पर लोन दिलाने के लिए फिंगरप्रिंट और हस्ताक्षर करा कर लोन के रूपों को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया गया है। और उन्हें बताया गया कि उनके नाम लोन के लिए कैंसिल हो गए हैं। परंतु जब प्राइवेट कंपनियों के एजेंट लोन के रुपयों की अदायगी के लिए उनके घर आए तब पता चला कि सबके नाम के लोन के रुपयों को पास कर अपने खाते में करा ली है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि उचित माध्यम से जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। और समस्त गरीब लोगों को उचित न्याय दिलाया जाए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed