Spread the love

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उपायुक्त ने

सपत्नी माल्यार्पण कर किया नमन।

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 153वां एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 119वां जयंती के अवसर पर जिला समाहरणालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शा

स्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ उनकी धर्मपत्नी, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार, राजकुमार एवं अजय द्विवेदी, रेडक्रॉस सचिव देवाधिदेव चटर्जी तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी ने भी दोनों महापुरुषों के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके तत्पश्चात जिला समाहरणालय समेत विभिन्न कार्यालय में कार्यरत 15 सफाई कर्मी (7 महिला एवं 8 पुरुष) को उपायुक्त एवं उनकी धर्मपत्नी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज दोनों महापुरुषों की जयंती है, जिसे हम पूरे देशवासी मना रहे हैं। इस शुभ दिवस पर व्यक्तिगत तौर पर जिला प्रशासन की ओर से एवं राज्य सरकार की ओर से गणमान्य जिले वासियों को शुभकामना देता हूं. बापू का सपना है देश में असमानता न रहे, देश का विकास हो, देश के ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो. सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए समाज मे शांति, समानता एवं विकास स्थापना में हम सभी की सहभागिता होनी चाहिए।

You missed