वाई-फाई की व्यवस्था के साथ संवरेगा सरायकेला कार जिला परिसदन भवन…
सरायकेला SANJAY। सरायकेला स्थित जिला परिषद भवन वाई-फाई की सुविधा के साथ सांवरेगा। बीते 12 दिसंबर को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में की गई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं नजारा उप समाहर्ता सहित अन्य सभी की उपस्थिति में बैठक करते हुए निर्णय लिया गया था कि पशुधन भवन का अनुरक्षण, मरम्मति एवं सुसज्जिकरण, रंग रोगन तथा जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसकी कवायद शुरू कर दी गई है इसके तहत उक्त कार्य के लिए भवन प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता द्वारा ₹7470023 का प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि नवनिर्मित सरायकेला-राजनगर-चक्रधरपुर मुख्य सड़क से परिसदन भवन तक पहुंच पथ के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। परिसदन भवन के रखरखाव एवं साफ-सफाई के नियमित अनुश्रवण के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अभय द्विवेदी को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया। परिसदन भवन में अच्छा बागान और उसके रखरखाव के निर्देश दिए गए। परिसदन भवन एवं भवन परिसर में वाई-फाई की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। इसके साथ ही परिसदन भवन में उचित आकार का झारखंड सरकार का लोगो, इस्तेमाल होने वाले एकरूपता चादर एवं पर्दे, झारक्राफ्ट से संपर्क स्थापित कर डिजाइन एवं कपड़ा तथा कपड़ों पर झारखंड के संस्कृति से संबंधित डिजाइन सहित अन्य सामग्रियों में झारखंड सरकार का लोगो मुद्रित करने और परिसदन भवन के सभी कमरों में इलेक्ट्रिक कैटल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान परिसदन भवन के अतिरिक्त खाली भूमि पर एक नया 4/6 वीआईपी कमरों वाला भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। ज्रेडा से संपर्क स्थापित कर बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए परिसदन भवन में सोलर पैनल की अधिष्ठापन सहित अन्य विषयों पर भी जिला परिसदन को अपडेट करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा बैठक में दिया गया। जिस पर समय बद्द तरीके से कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है।