Spread the love

एकल अभियान का 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का राम बाबा आश्रम विजय (दुगनी) में हुआ उद्घाटन…..

सरायकेला –  28 मई को संपत एवं 29 मई को संच – सरायकेला, खरसावां, दुगनी, सिनी और कांड्रा संच का 10 दिवसीय आवासीय आचार्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राम बाबा आश्रम विजय (दुगनी) में अंचल संग्रक्षक डा. मनोज कुमार, अंचल समिति सदस्य सनत कुमार दास, संच समिति अध्यक्ष ललित चौधरी एवं मृत्युंजय बाबा की अध्यक्षता में 10:00 बजे भारत माता और सरस्वती माता तस्वीर के समक्ष मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम का संचालन अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख रविन्द्र महतो के द्वारा किया गया। आचार्यों को संबोधित करते हुए डा.मनोज कुमार बोले कि एकल अभियान बहुत ही सुंदर काम कर रही है। जमीनी स्तर से शिक्षा का काम करती है। तथा समाज और देश को सुखी बनाने के लिए समर्पित है। आज इस पवित्र कार्य में योगदान देने का मौका मिला।

जहां जरूरत होगा वहां निसंकोच पहुंचकर एकल अभियान को साथ देंगे। सभी आचार्य एवं कार्यकर्ता सुबह 11:00 बजे से पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सभी सुने।मौके पर उपस्थित विजय लाल ,अभिषेक आचार्य, प्रकाश कुमार मेहता, पंकज गौर, रमेश करुवा, प्रफुल्लो महतो, कालीचरण महतो, भवानी शंकर साहू, किरण महतो, रानी बोदरा एवं जुसोना महतो समेत 54 आचार्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed