रथ महोत्सव पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को लेकर नपं
अध्यक्षा ने ईओ को दिया निर्देश।
सरायकेेला। आगामी रथ महोत्सव को लेकर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक ने कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि जिला मुख्यालय सरायकेला में 10 दिनों तक चलने वाले रथ महोत्सव का आयोजन प्रारंभ होने वाली है। रथ महोत्सव से पूर्व नगर की साफ-सफाई होना अत्यंत आवश्यक है। सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था भी होना अत्यंत आवश्यक है। ताकि लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने पत्र में कहा है कि रथ महोत्सव में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में भक्त एवं दर्शक शामिल होंगे। इसलिए नगर के प्रमुख शौचालयों की साफ-सफाई भी होना आवश्यक है। ताकि भगवान जगन्नाथ के भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
