Spread the love

मासिक वेतन निकासी में प्रखंडवार सुविधा की मांग को लेकर

शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन……

सरायकेला। जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, प्रस्तावित एवं उत्क्रमित संवर्ग के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के मासिक वेतन निकासी में प्रखंडवार सुविधा की मांग करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

Advertisements

संघ के जिला सचिव नारायण कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के मासिक वेतन निकासी के लिए सभी प्रखंडों में डीडीओ विद्यालय बनाए गए हैं। इसके बावजूद जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय एवं स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालय के वेतन विपत्र की निकासी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होती है।

जबकि ये विद्यालय जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अवस्थित हैं। वेतन के लिए इन विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को सभी दस्तावेज के साथ प्रत्येक महीने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आना पड़ता है। इस प्रक्रिया में सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि सभी प्रखंड जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी पर स्थित है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर भी कार्य का अतिरिक्त बोझ पड़ता है।

जिससे इन विद्यालयों के वेतन विपत्र की निकासी समय पर नहीं हो पाती है। इसलिए सभी प्रखंडों के सभी संवर्गों के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के वेतन विपत्र की निकासी संबंधित प्रखंड के डीडीओ विद्यालय के माध्यम से करने की मांग संघ द्वारा की गई है।

Advertisements

You missed