Spread the love

कांग्रेस पार्टी ने एसबीआई आदित्यपुर शाखा के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार वृहस्पतिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदित्यपुर शाखा के सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि एसबीआई देश की सबसे बड़ी शाख प्राप्त बैंकिंग संस्थान है. परंतु मोदी सरकार के डर एवं दबाव में इलेक्टोरल बॉन्ड से प्राप्त चंदे का हिसाब देने से इंकार कर रही है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए बैंक ने भाजपा के साथ अपने सांठ गांठ को प्रदर्शित किया है. अंबुज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि बैंक भाजपा के दबाव से मुक्त होकर कार्य करे नहीं तो आगे और भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा को अवैध इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से ₹87000 करोड़ से अधिक प्राप्त चंदे के हिसाब का विस्तृत ब्यौरा 6 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

जिसमें आना कानी करते हुए एसबीआई के प्रबंधन ने जून 2024 तक का समय मांगते हुए अपनी साख पर बट्टा लगा लिया है. एसबीआई भाजपा द्वारा किए जा रहे 87000 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है.

जिला कांग्रेस प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई प्रबंधन मोदी सरकार के डर से देश के लोगों के साथ विश्वासघात कर रही है. डिजिटल व त्वरित बैंकिंग का दावा भी जुमला हो गया है. खाते का ब्यौरा महज कुछ मिनटों में दिया जा सकता है।

प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, महिला अध्यक्ष वैजयंती वारी, जिला महासचिव रामशंकर पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, किरोद सरदार, दिवाकर झा, कुणाल रॉय, उपाध्यक्ष जमील अशरफ बाबैन, सिद्धेश्वर उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, संदीप गोप, समरेंद्र तिवारी, रमेश ठाकुर, राजमंगल ठाकुर, विजय सिंघ, लोहा सिंह, अरुण पांडेय, इंद्रजीत तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा, सरबजीत साव, राजू लोहार, प्रकाश मंडल, विजय झा, सुनील गुप्ता, नेहा तिर्की आदि उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed