9, 13 व 20 नवंबर को मतदाता जागरुकता के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChalo (वोट देने चलो) अभियान चलाया जायेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां…
सरायकेला: संजय मिश्रा । विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर 9, 13 व 20 नवंबर-2024 को मतदाता जागरुकता के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग #VoteDeneChalo (वोट देने चलो) अभियान चलाया जायेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरुकता के निमित्त #VoteDeneChalo अभियान के प्रथम दिन 9 नवंबर को संध्या 5:00 बजे से 07:00 बजे तक चलाया जाना है।
जिलांतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों, सभी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, उच्च विद्यालयों, सभी कोचिंग संस्थानों, सभी व्यवसायिक संगठनों, सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप, सभी कार्यालयों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों, कारखानों एवं अन्य प्रतिष्ठानों, संस्थानों के माध्यम से #VoteDeneChalo अभियान के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।
अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से इस अभियान से जुड़ने एवं 13 नवंबर को अपने परिवारजनों के साथ मतदान करने की अपील की है।
