उत्कल सम्मेलनी प्रखंड कमेटी की ओर से मौसी बाड़ी पहुंचे एक सौ श्रद्धालुओं के बीच उत्कल प्रसंग उड़िया पुस्तक का किया गया वितरण…
सरायकेला संजय मिश्रा ।
उड़िया भाषा एवं साहित्य के उत्थान, संरक्षण एवं प्रसार को लेकर उत्कल सम्मेलनी की सरायकेला प्रखंड कमेटी के तत्वावधान गुंडिचा मंदिर मौसी बाड़ी परिसर में ओड़िया भाषा की पुस्तक उत्कल प्रसंग का वितरण किया गया। उड़ीसा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई उक्त पुस्तक का वितरण उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक के नेतृत्व में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के दर्शन करने गुंडिचा मंदिर मौसी बाड़ी पहुंचे एक सौ जगन्नाथ भक्त श्रद्धालुओं के बीच किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उड़ीसा सरकार के पीआरओ देवाशीष पटनायक सहित उत्कल सम्मेलनी के जिला प्रदर्शक सुशील कुमार सारंगी, चिरंजीवी महापात्र, दुखु राम साहू, परशुराम कवि, रंजीत सतपथी, तपन कुमार सतपथी, राजाराम महतो, मनोज कुमार चौधरी, धीरू सारंगी एवं काशीनाथ कर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सुदीप पटनायक ने कहा कि ओड़िया भाषा एवं साहित्य के संरक्षण और उत्थान को लेकर पुस्तक का वितरण किया जा रहा है। ताकि उड़िया भाषा एवं साहित्य के गौरव को पुनर्स्थापित किया जा सके।