मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एसडीओ ने नेहरू युवा केंद्र के युवा प्रतिभागियों के संघ की बैठक…
सरायकेला संजय मिश्रा
सरायकेला: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 51 सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के समुचित क्रियान्वयन हेतु नेहरू युवा केंद्र के युवा प्रतिभागियों एवं सदस्यों के साथ एक बैठक अनुमंडल सभागार में की गई। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी हेतु अपील की गई। उनके द्वारा मतदाता सूची की महत्ता एवं आगामी वर्ष के निर्वाचनों में मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु और विकास में भागीदार बनने हेतु आवाह्न किया गया।
बैठक के दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला स्तरीय पदाधिकारी, उनके समन्वयक एवं युवा साथियों से वार्ता कर मतदाता सूची के प्रति उनके रुझान की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही उनके अंदर मतदाता सूची और निर्वाचन से संबंधित उत्पन्न होने वाले हर प्रश्न पर विचार विमर्श कर समाधान प्रस्तुत किया गया । बैठक में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की क्रमिक जानकारी तिथि सहित उपस्थित सभी युवा साथियों को दिया गया तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने और विभिन्न प्रकार के संशोधन कर समावेशी मतदाता सूची तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपस्थित युवा साथियों को मतदाता सूची तथा निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण देते हुए भविष्य के मतदाताओं एवं नए मतदाताओं के साथ जुड़ने की अपील की गई।
ताकि शत प्रतिशत योग्य मतदाताओं का नाम एक जनवरी 2024 के कट ऑफ डेट के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ा जा सके और भविष्य में सभी निर्वाचनों में वे सभी अपने मतों का प्रयोग कर सकें। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, छऊ कला केंद्र के सेवानिवृत्त निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक, नेहरू युवा केंद्र के जिला पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।