Spread the love

इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में सात दिवसीय वन महोत्सव का हुआ समापन…

सरायकेला : संजय मिश्रा : सरायकेला अंचल के विजय ग्राम स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में सात दिवसीय वन महोत्सव मनाया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाना है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विजय, घाघी, नारायणपुर, सिंधुकोपा के मुखिया एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिनके सहयोग से महाविद्यालय परिसर और गांव में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के तहत ज्यादातर फलदार, फूलदार और औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया। महाविद्यालय के निर्देशक आर एन मोहंती ने भी वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने पौधरोपण करते हुए वन महोत्सव का समापन किया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं और हमें स्वच्छ वायु, जल, और छाया प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों से हमें औषधियां, खाद्य पदार्थ, और प्राकृतिक सौंदर्य भी प्राप्त होता है। मोहंती ने सभी को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। वृक्षारोपण के दौरान, महाविद्यालय के छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर लगभग 500 से अधिक पौधों का रोपण किया।

इस पहल से न केवल महाविद्यालय परिसर हरियाली से भर गया, बल्कि आसपास के गांवों में भी हरियाली का प्रसार हुआ। इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना को बढ़ावा दिया और लोगों को वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। इस सफल आयोजन ने पूरे क्षेत्र में एक मिसाल कायम की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश दिया। महाविद्यालय और स्थानीय समुदाय ने मिलकर इस महोत्सव को सफल बनाया, जिससे आने वाले समय में और अधिक वृक्षारोपण की प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में महाविद्यालय की सचिव स्वीटी सिन्हा, उन्नत भारत के समन्यक ओम प्रकाश श्रावणी मुखर्जी सुमन कुमारी इंदु कुमारी सिक्की कुमारी माधुरी कुमारी प्रियंका कुमारी निशा रानी के के दुबे मनबोध दास समय विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Advertisements

You missed