दिल्ली के जंतर मंतर पर 21 अगस्त के एकदिवसीय धरना कार्यक्रम को लेकर आदिवासी संगठनों ने की संयुक्त बैठक…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। आदिवासी हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित एकदिवसीय राष्ट्र स्तरीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आदिवासी संगठनों ने संयुक्त बैठक की।
आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई उक्त बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, झारखंड आंदोलनकारी मंच, मानकी मुंडा संघ परिषद, कोल्हान शहीद सम्मान समिति, सेवानिवृत्त संगठन सैनिक परिषद के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जिसमें राज्य में हो भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा दिलाने पर चर्चा करते हुए हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित राष्ट्र स्तरीय धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जिले से लोगों के शामिल होने और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में कोल झारखंड बोदरा, राजकिशोर लोहारा, सागर सिंकु, सुभद्रा बीरूवा एवं खेलाराम हेंब्रोम सहित अन्य मौजूद रहे।
