इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रश्नोत्तर सह जागरूकता रैली का किया गया आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक एनएसएस की ओर से मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत बृहस्पतिवार को प्रश्नोत्तर सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके तहत आयोजित प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में पर्यावरण से संबंधित प्रश्न छात्रों के जागरूकता के लिए पूछे गए। और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात समीप के धातकीडीह गांव में जाकर जागरूकता रैली की गई।
जिसमें पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथी प्लास्टिक का उपयोग कम करने और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने जैसे विषयों पर विशेष जानकारी दी गई। नोडल ऑफिसर ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ शुक्ला महंती, आरएन महंती तथा महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ स्वीटी सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं श्रावणी मुखर्जी, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, सिक्की कुमारी, प्रियंका कुमारी, माधुरी कुमारी, रश्मि शर्मा, निशा रानी, मनबोध दास, आश्रित महापात्र एवं निशांत द्वारा किया गया।
