अवैध निकासी कर सासंद निधि के रूपये को लगाया चुना, पटना आर्थिक अपराध विभाग टीम ने की कारवाई….
साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता) बिहार राज्य के पटना आर्थिक अपराध विभाग की टीम ने साहिबगंज में छापामारी कर बिहार सरकार के 89.लाख रूपये की अवैध निकासी करने की संलिप्तता में शामिल होने के आरोप में साहिबगंज तलबन्ना निवासी अतुल शक्ति ऊफ अतुल शविक को धर दबोचा।हलांकि पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से परहेज करती रही।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार महराजगंज के भाजपा सासंद जगरनाथ सिंह सिग्रीवाल के सासंद निधि से माह नवम्बर 2020 में 89 लाख रूपये की अवैध निकासी बैंक से कर लि गई थी। निकासी की गई राशि को महाराष्ट्र के एक बैंक में जमा की गई थी ।जिसे लेकर छपरा के तत्कालीन उपायुक्त सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर छपरा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इधर, सासंद श्री सिग्रीवाल ने भी इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से की थी। इसके बाद छपरा पुलिस ओर महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आई। तकनीकी जांच के आधार पर पटना आर्थिक अपराध विभाग की टीम ओर साहिबगंज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से युवक को साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक पर कोलकाता में भी 8लाख रूपये साईबर क्राईम कर ठगी करने के मामले में आरोपी है।जिसकी जांच कोलकाता पुलिस कर रही हैं।पुलिस युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर अपने साथ पटना लेकर गई।