Spread the love

स्ट्रीट फूड वेंडर के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सरायकेला। सरायकेला क्षेत्रांतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत स्ट्रीट फ़ूड वेंडर के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक , कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।

प्रशिक्षण का संचालन खालसा स्किल एंड प्लेसमेन्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सुलोचना एवं अविनाश कुमार शर्मा के सहयोग कौशल प्रशिक्षण केंद्र पांड्रा रोड सरायकेला मे किया गया। जिसमें एक बैच का प्रशिक्षण 2 दिनों का हुआ। प्रशिक्षण में उपस्थित फूटपाथ विक्रेताओं को एफएसएसएआई के नियमों एवं कोरोना वायरस से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में शामिल सभी फूटपाथ विक्रेताओं को प्रशिक्षण किट, प्रमाण पत्र व 500 रूपए प्रदान किया जायेगा। 500 रूपए का भुगतान विभाग द्वारा सीधे प्रशिक्षण में भाग लेने वाले लाभुक के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। प्रशिक्षण में नगर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक संगठन सेवक, सामुदायिक संसाधन सेविका तथा कार्यालय कर्मी एवं फूटपाथ विक्रेता उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed