Spread the love

इनवर्टर के शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों की संपत्ति हुई खाक

सरायकेला: इनवर्टर के करंट से शॉर्ट सर्किट होने के कारण पोल्ट्री फार्म में आग लग जाने पर लगभग 2 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मंझला दावना गांव की है। जहां पानो टुडू के पोल्ट्री फॉर्म में सुबह तकरीबन 8 बजे इनवर्टर के करंट से शॉर्ट सर्किट हो जाने आग लग गई। जो धीरे-धीरे पूरे फॉर्म में फैलने लगी। इसी बीच आग की सूचना सरायकेला फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से फार्म में 8 दिन पहले ही लाए गए लगभग 1500 चूजे नष्ट हो गए। इनवर्टर बैटरी, चार्जर तथा फॉर्म हीटर पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। फार्म के मालिक पानो टुडू ने बताया कि इस आग से लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति को बचा लिया गया है। फार्म के आस पास कोई अन्य घर नहीं रहने के कारण आग आगे नहीं बढ़ पाया और आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisements