Spread the love

सरायकेला-खरसावां – 2 साल बाद एक बार फिर से सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में नक्सलियों ने दस्तक दे दी है. आपको याद दिला दें कि 14 जून 2019 को नक्सलियों ने तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट में खूनी तांडव करते हुए एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या कर सनसनी फैला दी थी.

नक्सली गतिविधियों में कमी : हालांकि उसके बाद से नक्सली गतिविधियों में कमी देखी जा रही थी, लेकिन 2 साल बाद एक बार फिर से इलाके में नक्सलियों द्वारा पोस्टर बाजी कर दहशत फैलाया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि सोनाहातू और इचागढ़ इलाके में बीते 4 दिनों से पोस्टर बाजी की घटना हो रही है. हालांकि पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दिया जा रहा है. इधर शुक्रवार सुबह ईचागढ़ थाना अंतर्गत करकरी नदी पर पातकुम स्थित पुल पर बांग्ला भाषा में लिखा नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है. साथ ही हैंड बिल भी मिला है. हालांकि बारिश के कारण हैंड बिल में क्या लिखा है स्पष्ट नहीं हो रहा है.

पातकुम पुलिया शुक्रवार को

ईचागढ़ में फिर दहशत का माहौल, वहीं फिर घटना की पुनार्वित की तैयारी नही : इधर पोस्टरबाजी के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत देखा जा रहा है. वहीं नक्सली पोस्टर की सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार मौके पर पहुंचा और पोस्टर को जप्त कर अपने साथ ईचागढ़ थाना ले गया. कुल मिलाकर समय रहते अगर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में नक्सली एक बार फिर से क्षेत्र में अपना पांव पसार सकते हैं. वैसे अभी पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं.

ईचागढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र बीते दिन

ईचागढ़ के इन क्षेत्रों में की गई थी पोस्टर बाजी सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ और सीमावर्ती क्षेत्र के सोनाहातु और तमाङ थाना क्षेत्र में दो तीन दिनों से लगातार माओवादी पोस्टर साटे जाने से भय का माहौल है । ईचागढ़ के पातकुम पुल में भी माओवादियों द्वारा लाल कपड़े में लिखा हुआ पोस्टर छोड़ा गया है । कुछ कागज में भी लाल स्याही से लिखा गया पोस्टर फेंका गया है । ईचागढ़ व सीमावर्ती क्षेत्र रांची जिला के तमाड़ व सोनाहातू थाना क्षेत्र मे पोस्टर बाजी से कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र मे माओवादी सक्रिय है । भाकपा माओवादी पोस्टर के जरिए अपना उपस्थित दर्ज करा रहे हैं । शहीद सप्ताह के अवसर पर शहीदों की याद में शपथ लें । पोस्टर व बेनरों में अमर शहीद कामरेड लाल सलाम लिखा हुआ है । क्षेत्र में लगातार शहीद सप्ताह को लेकर पोस्टरबाजी से क्षेत्र मे दहशत का माहौल है ।

Advertisements

You missed