Spread the love

सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा एवं मारवाड़ी महिला समिति सरायकेला शाखा के संयुक्त तत्वाधान सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन में स्पेशल कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सेकसरिया ने बताया कि इस कैंप में कुल 150 लाभुकों को टीका लगाया गया।

 

सरायकेला नगरवासियों ने उत्साह के साथ टीका लिए। मारवाड़ी समाज के सदस्यों के द्वारा आयोजित यह चौथा वैक्सीनेशन कैंप था। जिसमें लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। टीकाकरण के दौरान लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए टोकन की व्यवस्था की गई थी। इस वैक्सीनेशन कैंप में मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा, मारवाड़ी महिला समिति सरायकेला शाखा एवं सरायकेला के सामाजिक कार्यकर्तागण भरपूर रुप से सहयोग किये। शिविर में वैक्सीनेशन के पूर्व कोविड टेस्ट भी किया जा रहा था, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस नहीं मिला है। वैक्सीनेशन कैंप को निरीक्षण सरायकेला के बीडीओ मृत्युंजय कुमार एवं सीओ सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने आयोजित कैंप की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर पुनरू वैक्सीनेशन कैंप लगाने में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। आयोजित किए गए स्पेशल कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप में सरायकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।

Advertisements

You missed