सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ाबाम्बो गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई।
मौके पर महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। पैरा लीगल वालंटियर मुकेश कुमार साहू एवं लक्ष्मी गुन्दुआ द्वारा दहेज कुप्रथा, डायन कुप्रथा, बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों के विषय में बताया गया। एवं प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं और असंगठित मजदूर निबंधन तथा श्रम विभाग से मिलने वाले लाभ के विषय में बताया गया। इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलिंटियर सहित महिला समिति के सदस्य जमुना तांती, रानी पूर्ति, जोसना नायक, सुमित्रा महतो, सुशीला नायक, नामसी मुंडा एवं चाइना महतो उपस्थित रहे।